इस करवाचौथ गृहशोभा लाया है आपके लिए यह खास, देखें वीडियो

इस करवाचौथ गृहशोभा लाया है आपके लिए यह खास, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पति की दीघार्यु के लिये पत्नि की ओर से किया जाने वाले करवा चौथ पर हर पति-पत्नि कुछ खास उपहार देकर अपने प्रेम का इजहार करना चाहता है। ऐसे ही दंपतियों के लिये इस करवाचौथ के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए गृहशोभा एक खास उपहार लाया है। जिसमें पूजा की खास थाली उपलब्ध है। पूजा की इस खास थाली को आप इस वीडियो में देख सकते है।

https://youtu.be/odTe1_UrGuA

यह भी है खास
अम्बेडकर सर्किल पर स्थित गृहशोभा में इसके अलावा और भी खास उत्पाद है। गृहशोभा के संचालक हिमांग ने बताया की प्रिंटेड मास्क, सेनेटाइजर, सेनेटाइजर स्टेण्ड, नैनो स्प्रे,थर्मामीटर,ऑक्सीमीटर,फेस शील्ड, फोगिंग मशीन, वेपोराइजर एवं प्रेशर पम्प भारी छूट के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही इनकी फ्री होम डिलवरी भी की जाती है। वही इसके अलावा गृहशोभा में सभी प्रकार की प्रिंटिंग का कार्य भी किया जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |