
इस कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा





बीकानेर। जिले में एसीबी टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एसीबी की टीम ने ट्रैप अधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में बीकानेर बज्जू थाना के कांस्टेबल बनवारी लाल को 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा । परिवादी मनीराम बिश्नोई ने बताया कि मेरे विरुद्ध बज्जू पुलिस थाने में दर्ज परिवाद को लज्जा भंग एवं एससी एसटी का मुकदमा संबंधित रिपोर्ट बताते हुए उक्त परिवाद को बंद करने तथा फाइल तैयार करने के खर्चे पानी की के लिए बनवारी लाल ने 15000 की मांग की थी । इसके बाद मनीराम ने एसीबी के बनवारी लाल की शिकायत की और बाद में एसीबी ने अपनी योजना के तहत बनवारी लाल को ट्रैप किया। ट्रैप दल में राजवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, रतन सिंह, अनिल कुमार, हरिराम मनोहर लाल और भगवानदास कांस्टेबल साथ थे ।
