
कार व डम्पर की आमने सामने भिड़ंत, सात जने घायल







बीकानेर में बीती रात डम्पर व कार की भिड़ंत में सात जने घायल हो गए। इन सभी को बीकानेर पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां दो जनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। उधर घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई अस्पताल पहुंचे।
दरअसल, यह हादसा बीती रात को जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ।
इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकालकर उन्हें बीकानेर भेजा। कार में सभी सवार लोग मालासर गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को रुणिचा पैदल जा रहे पदयात्रियों को भोजन करवाने के बाद कार से ये लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे। नोखा क्षेत्र के काकड़ा गांव में लौटते वक्त डम्पर व कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें सात जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दो जनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उधर विधायक विश्नोई ने भी अस्पताल पहुंच घायलों के बारे में जानकारी ली।
