
निलंबित बेलदार और कनिष्ठ अभियंता के निलंबन रद करने की मांग रखी भामस ने







खुलासा न्यूज़ । इगानप कर्मचारी महासंघ भामस की अति आवश्यक बैठक संजीव पाराशर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कार्यप्रभारी कर्मचारी श्री कुशालाराम बेलदार एवं कनिष्ठ अभियन्ता आशुराम को गजनेर लिफट मे साईफन लगाकर पानी चोरी करने के प्रकरण में निलम्बित करने की कार्यवाही का संगठन द्वारा पुरजोर शब्दों में विरोध किया गया है। कुशालाराम एवं कनिष्ठ अभियन्ता श्री आशुराम के निलम्बन को तुरन्त रदद् करने की मांग की गई है। नहर के पानी चोरी मामलो को रोकने के लिये आवश्यक पुलिस व्यवस्था की जानी चाहिये तथा पानी चोरी के दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग भी की गई है। जिस प्रकार जैसलमेर में आर ए सी जवानों द्वारा गश्त की जाती है उसी प्रकार बीकानेर जोन में भी पुलिस गश्त द्वारा पानी चोरी रोकने की व्यवस्था की जाये।
बैठक मे कार्यप्रभारी कर्मकारो को दिनांक 13.03.2023 एवं 26.07.2023 को वित विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा जारी आदेशो में कार्यप्रभारी कर्मकारो को पदोन्नती के आदेश पर मुख्य अभियन्ता इगानप बीकानेर द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। संघ द्वारा यह भी मांग की गई है कि उक्त आदेशो को लागु कर कार्यप्रभारी कर्मचारियों को तुरन्त पदोन्नत किया जाये अन्यथा संघ को विवश होकर आन्दोलन का रास्ता अपनाना होगा। बैठक में भामस बीकानेर जिला अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा कंवर, संरक्षक श्री प्रमोद सिंह शेखावत एवं धन सिंह, बृजपाल सिंह, सुशील सेवग आदि कर्मकारो ने भाग
