सदर थाना भवन का तीस लाख रूपए किराया बकाया, खाली करना होगा भवन - Khulasa Online सदर थाना भवन का तीस लाख रूपए किराया बकाया, खाली करना होगा भवन - Khulasa Online

सदर थाना भवन का तीस लाख रूपए किराया बकाया, खाली करना होगा भवन

चित्तौडगढ़़। जिला परिषद अपनी संपतियों को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है। अब जिला परिषद के भवन में संचालित होने वाले अभय कमांड सेंटर का किराया वसूल किया जाएगा, अन्यथा भवन खाली करा दिया जाएगा। चित्तौडगढ़़ के सदर थाना भवन का किराया भी करीब तीस लाख रूपए बकाया चल रहा है। किराया नहीं देने पर सदर थाने का भवन भी खाली कराया जाएगा।
जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ ने बताया कि दो दिन पहले हुई जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जन सुविधा केन्द्र एवं ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित होने वाली बैठकों के लिए शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव रखते हुए इस संबंध में निर्णय कि लिए जिला प्रमुख को अधिकार दिया गया है। जिला परिषद भवन के पुराने हॉल में बने अभय कमाण्ड सेंटर के लिए भी पुलिस विभाग के साथ चर्चा कर किराया तय करने का निर्णय किया गया है। अन्यथा हॉल को खाली करवाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता, जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग चित्तौडगढ़ ने अवगत कराया है कि चित्तौडगढ़़ सदर थाने का भवन वर्ष 2011 में अस्थायी रूप से उपयोग करने की स्वीकृति देते हुए पुलिस विभाग को 24 हजार 713 रूपए मासिक किराए पर दिया गया था, लेकिन दस साल से ज्यादा समय होने के बाद भी पुलिस विभाग ने किराया राशि जमा नहीं कराई है। अब तक करीब तीस लाख रूपए किराया बकाया हो चुका है। यहां तक कि पुलिस विभाग ने एग्रीमेंट भी नहीं किया है। इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला कलक्टर कई बार पुलिस विभाग से पत्र व्यवहार भी कर चुके हैं। पुलिस विभाग को तुरंत प्रभाव से बकाया किराया राशि जमा करवाने को कहा जाएगा वरना भवन खाली काराया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26