शिक्षा विभाग में हुए तबादलें, हेड मास्टर, प्रिंसिपल के ट्रांसफर आर्डर जारी - Khulasa Online शिक्षा विभाग में हुए तबादलें, हेड मास्टर, प्रिंसिपल के ट्रांसफर आर्डर जारी - Khulasa Online

शिक्षा विभाग में हुए तबादलें, हेड मास्टर, प्रिंसिपल के ट्रांसफर आर्डर जारी

बीकानेर।राज्य सरकार विभागों में बेक डेट में तबादले किये गये है तीस सित. को तबादलों पर रोक लग गई थी। लेकिन शिक्षा विभाग में अब तबादले हो रहे है।
शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल, हेडमास्टर और सीनियर टीचर्स के सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं। वहीं ग्रेड थर्ड के ट्रांसफर नहीं हुए हैं।
शनिवार दोपहर में जारी तबादला आदेशों में प्रिंसिपल के दो आदेश जारी हुए हैं, जिसमें सात सौ से अधिक स्कूलों के प्रिंसिपल इधर से उधर कर दिया है। एक आदेश में 298 प्रिंसिपल बदले गए हैं, जबकि एक अन्य आदेश में 439 प्रिंसिपल का तबादला हुआ है। इस तरह स्कूलों में ऑफ लाइन एज्यूकेशन शुरू होने के साथ ही 737 स्कूलों के प्रधान बदल गए हैं। इसके अलावा सैकंडरी स्कूल के हैडमास्टर्स बदल गए हैं। एक आदेश में 47 स्कूलों के हेडमास्टर इधर से उधर किए गए हैं। वहीं सीनियर टीचर्स के ट्रांसफर बड़ी संख्या में किए गए हैं। करीब डेढ़ हजार सीनियर टीचर्स इधर से उधर होंगे। संयुक्त निदेशक स्तर पर हुए इन ट्रांसफर में जोधपुर में 130, भरतपुर में 28, बारां में 14 ट्रांसफर हुए हैं। इसके अलावा सीनियर टीचर्स को एक से दूसरे जिले में स्थानान्तरित किया गया है। करीब एक हजार सीनियर टीचर्स को गृह जिलों में भेजते हुए अलग अलग आदेश जारी किए गए हैं। फिजिकल टीचर्स के भी ट्रांसफर आदेश जारी हुए हैं। उन्हें भी गृह जिलों में काम करने का अवसर दिया गया है।
लेक्चरर की लिस्ट भी तैयार
जयपुर में ही लेक्चरर की लिस्ट भी तैयार हो गई है। शाम तक इनकी लिस्ट भी जारी हो सकती है। एक अनुमान के मुताबिक एक हजार से अधिक लेक्चरर इधर से उधर हो सकते हैं। इसमें भी राज्यभर के अधिकांश सीनियर सैकंडरी स्कूल में लेक्चरर बदल रहे हैं।
इन तबादलों पर संयुक्त निदेशक ने 25 सितम्बर की तारीख लिखते हुए हस्ताक्षर किए हैं। दरअसल, तबादलों पर तीस सितम्बर को ही रोक लग गई थी। ये लिस्ट भी पहले तैयार हो गई थी लेकिन जारी नहीं की गई। शिक्षा मंत्री की व्यस्तता के चलते लिस्ट जारी करने में विलंब हुआ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26