किसान के घर से चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने, फसल बेचकर जो रुपए कमाए वो भी ले गए चोर - Khulasa Online किसान के घर से चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने, फसल बेचकर जो रुपए कमाए वो भी ले गए चोर - Khulasa Online

किसान के घर से चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने, फसल बेचकर जो रुपए कमाए वो भी ले गए चोर

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में किसान के घर से चोर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। किसान ने फसल बेचकर जो रुपए कमाए थे, वो भी चोर ले गए। चोरी की यह वारदात दुसारणा गांव निवासी मंगलाराम पुत्र मालीराम नायक के घर पर हुई। जहां गुरुवार रात चोर पिछले दरवाजे से घुसे और आंगन के बीच बने कमरे का ताला तोड़ लिया। इस कमरे में रखी संदूक का ताला तोड़ा गया। इसी में सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। घर की महिलाओं की दो बेटियों का सामान यहां रखा हुआ था। इसमें दो सोने की ठुस्सी, मादलिया, फुलड़ा व दो जोड़ी चांदी की पाजेब चोर ले गए। इतना ही नहीं गुरुवार को ही मंगलाराम कृषि मंडी में ग्वार व मोठ बेचकर एक लाख रुपए नकद घर ले आया था। ये रुपए भी चोर ले गए। मंगलाराम का कहना है कि अपनी बेटी के विवाह में उधार रुपए लाया था। जिसे अब चुकाना था। इसीलिए रुपए घर लाया था कि उधारी खत्म हो जाए। रात को चोर ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया। चोरी के समय परिवार के सदस्य करीब साढ़े बारह बजे बाद घर के आगे बनी चौकी पर व घर की छत पर सो गए। उसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26