कृपया रेलयात्री ध्यान दें!, 12 गाडिय़ां रहेंगी रद्द, कई गाडिय़ों के शेड्यूल में बदलाव - Khulasa Online

कृपया रेलयात्री ध्यान दें!, 12 गाडिय़ां रहेंगी रद्द, कई गाडिय़ों के शेड्यूल में बदलाव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर मण्डल पर सूरतगढ स्टेशन पर सूरतगढ यार्ड में रख-रखाव कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की वजह से नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ये ट्रैंस प्रभावित होगी।

कैंसिल ट्रैंस (शुरुआती स्टेशन से) :

गाडी संख्या 09747, सूरतगढ-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 04762, सूरतगढ- श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 09748, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 09743, सूरतगढ- अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 09749, सूरतगढ- बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 09744, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 04772, अनुपगढ-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 09751, सूरतगढ-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी
गाडी संख्या 09752, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी

रीशेड्यूल ट्रैंस :

गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 09746, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को अनुपगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26