इन्हें मिलेगा 12 जून से नि:शुल्क राशन,पूर्व में मिलेगी सूचना - Khulasa Online इन्हें मिलेगा 12 जून से नि:शुल्क राशन,पूर्व में मिलेगी सूचना - Khulasa Online

इन्हें मिलेगा 12 जून से नि:शुल्क राशन,पूर्व में मिलेगी सूचना

जयपुर। लॉकडाउन से अस्थाई रुप से बेरोजगार हुए 43 लाख लोगों को सरकार नि:शुल्क राशन देगी। प्रदेश के 43 लाखा लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं एवं प्रति परिवार एक किलो चने के हिसाब से दो माह का राशन दिया जाएगा। राशन का वितरण 12,13 एवं 14 जून को किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि लॉकडाउन में दैनिक रोजगार करने के लिए राज्य सरकार ने कागार परिवारों की 37 क्षेणी निर्धारित कर सर्वे करवाया। एनएफएसए में जो लोग शामिल नहीं है और लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए हैं, ऐसे लोगों को सर्वे करवाया गया। सर्वे में आए 43 लाख लोगों को राशन की दुकान से गेहूं का उप आवंटन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर दो सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति में गेहूं का वितरण होगा। वितरण से पहले एसएमएस किया जाएगा मीना ने बताया कि गेहूंं एवं चना का वितरण से पहले एसएमएस के माध्यम से लाभार्थियों को सूचित किया जाएगा। उन्होनें बताया कि प्रदेश में गेहूं का वितरण करने से पहले फार्म—4 के शेष डाटा में जन—आधार या आधार की सीडिंग व ऑफ लाइन सर्वे की ई—मित्र या मोबाइल एप पर एंट्री कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26