
खजांची मार्केट वेल फेयर सोसायटी चुनाव : इन्होंने किए नामांकन दाखिल, मतदान 18 को






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खजांची मार्केट वेल फेयर सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद हेतु आज नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए शिवसिंह चिराना और मनीष फुलिया, सचिव पद के लिए मनीष कामरा और अंकित, कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट योगेश पोपली द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट अमित कुमार गांधी ने बताया कि नामांकन वापसी 17 दिसम्बर को तीन बजे तक की जा सकेगी। मतदान 18 को होगा। मतदान के पश्चात मतगणना व रिजल्ट घोषित किया जाएगा।


