जरूरतमंदों के रहनुमा बने ये संस्थान,निरन्तर कर रहे है सेवा - Khulasa Online जरूरतमंदों के रहनुमा बने ये संस्थान,निरन्तर कर रहे है सेवा - Khulasa Online

जरूरतमंदों के रहनुमा बने ये संस्थान,निरन्तर कर रहे है सेवा

खुलासा न्यूज,बीकानेर।कोरोना काल में अनेक संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद के लिये आगे आ रही है। कोई राशन वितरण कर तो कोई जल वितरण कर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। कुछ संस्थाएं ऐसी भी है जो पॉजिटिव व्यक्तियों और गरीब जरूरतमंदों के लिये खाने की व्यवस्था भी कर रही है। इसमें शांतिनाथ रेजीडेंसी (मुरलीधर व्यास कॉलोनी) भी में गरीब व असहाय लोंगो और कोविड पॉजिटिव के लिये भोजन की व्यवस्था में जुटी हुई है। संस्था से जुड़े अभिषेक पुरोहित ने बताया कि भोजन वितरण का समय सायं 6 से 8 बजे तक का है। हमारी टीम जरूतमन्द लोगों को भोजन पहुंचा रही है और जिस भाई तक भोजन का वितरण नहीं हो रहा हो तो संपर्क करें।
अभिषेक पुरोहित 6376089407
पंकज व्यास
9351666206
गोविंद बोडा
7976991310
कैलास चांडक
9460643414
कन्हैया लाल जी
9414230227
स्वर्गीय तारा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट
स्वर्गीय तारा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट और अखिल भारतीय पुष्करणा युवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य की ओर से जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से झुग्गी झोपडिय़ों में अक्षय तृतीया के दिन खीचड़े,इमलाणी आदि के वितरण के साथ राशन भी बांटा गया।

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26