बीकानेर: अब निकाय चुनावों की तैयारी, इस महीने में वार्डों की लॉटरी संभव - Khulasa Online बीकानेर: अब निकाय चुनावों की तैयारी, इस महीने में वार्डों की लॉटरी संभव - Khulasa Online

बीकानेर: अब निकाय चुनावों की तैयारी, इस महीने में वार्डों की लॉटरी संभव

बीकानेर: अब निकाय चुनावों की तैयारी, इस महीने में वार्डों की लॉटरी संभव

बीकानेर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को पूरा हुआ। पूरा चुनाव होने में अभी पांच चरण बाकी है। 4 जून को नतीजा आएगा और जून के अंत तक केन्द्र सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी होगी। राजस्थान में लोकसभा चुनाव होते ही निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। अगस्त में वार्डों की लॉटरी होगी। क्योंकि अक्टूबर में आचार संहिता लगने के साथ नवंबर तक बोर्डों का गठन किया जाना है। 2019 में निकाय चुनाव हुए थे। ये पांचवां साल चल रहा है। जून तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता रहेगी। इसके बाद निकाय चुनावों के लिए पांच महीने बचेंगे। इन चुनावों में लोगों का सीधा जुड़ाव होता है। ऐसे में सबसे पहले माथापच्ची वार्डोें की लॉटरी की होगी। लॉटरी के बाद उसी हिसाब से वार्डवार दावेदार सामने आएंगे। संभावना है कि सितंबर के लास्ट या अक्टूबर के पहले सप्ताह में निकाय चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी। नवंबर तक बोर्डों का गठन हो जाएगा। लॉटरी के साथ नए सिरे से मतदाताओं को भी जोड़ने की प्रक्रिया चलेगी। अंतरिम मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही आचार संहिता लागू होगी। उम्मीद है कि चुनाव आयोग और वार्डों के प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारियां जुलाई से ही शुरू कर देंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26