पेट्रोल-डीजल के दामों में लगेगी आग, जानिए आपके शहर में कितना है दाम - Khulasa Online पेट्रोल-डीजल के दामों में लगेगी आग, जानिए आपके शहर में कितना है दाम - Khulasa Online

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगेगी आग, जानिए आपके शहर में कितना है दाम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रूस यूक्रेन  संकट से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार चल रहे उतार-चढ़ाव बावजूद घरेलू स्तर पर शनिवार को लगातार 121वें दिन भी पेट्रोल और डीजल  के दाम स्थिर रहे। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल रूस यूक्रेन संकट के बाद ही शुरू हो गया था, जो 118.11 बैरल प्रति डॉलर की कीमत पर पहुंच चुका है। जयपुर में पेट्रोल का दाम 107.06 रुपए और डीजल का दाम 90.70 रुपए प्रति लीटर रहा। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशरू पांच और 10 रुपए घटाने की घोषणा के बाद नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। राजस्थान सरकार ने 17 नवंबर को पेट्रोल.डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की थीए जिसके बाद पेट्रोल 4.04 रुपए और डीजल 5.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट 36 के बजाय 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 26 के 19.30 प्रतिशत कर दिया था। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश पांच रुपए तथा 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेशए कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर वैट में कमी की थी। घरेलू बाजार में 43 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल.डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसारए आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग.अलग हैए जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26