रावला-घड़साना क्षेत्र में दो को बंधक बनाने की थी सूचना, एक युवक आरोपी के घर मिला, दूसरा फ्लाई ओवर के पास बरामद - Khulasa Online रावला-घड़साना क्षेत्र में दो को बंधक बनाने की थी सूचना, एक युवक आरोपी के घर मिला, दूसरा फ्लाई ओवर के पास बरामद - Khulasa Online

रावला-घड़साना क्षेत्र में दो को बंधक बनाने की थी सूचना, एक युवक आरोपी के घर मिला, दूसरा फ्लाई ओवर के पास बरामद

श्रीगंगानगर। अलवर के दो लोगों को जिले के घड़साना-रावला क्षेत्र में बंधक बनाकर रखने के आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक बंधक आरोपी के घर मिला जबकि दूसरा घड़साना फ्लाई ओवर के पास बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन दो लोगों को बंधक बनाया गया वे अलवर जिले के रहने वाले हैं तथा इन्हें फिरौती की मांग करते हुए बंधक बनाया गया था। इनमें एक बंधक को फिरौती लेकर छोड़ दिया गया तथा उसे दूसरे को छुड़वाने की एवज में फिरौती लाने के लिए कहा गया था। पुलिस ने दोनों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट भी की। आरोपियों में एक अलवर के रामगढ़ इलाके का रहने वाला है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि रविवार शाम पांच बजे रावला-घड़साना क्षेत्र में अलवर के कुछ लोगों को बंधक बनाने की सूचना मिली। इस पर एसएचओ सुरेंद्र पचार उनका पता लगाने के लिए निकले। इस दौरान मुखबिर से रावला के गांव दो केएनडी में काला सिंह उर्फ कुलवंत सिंह के घर अलवर के दो-तीन व्यक्तियों को बंधक बनाए जाने की जानकारी मिली। इन्हें छोडऩे की एवज में फिरौती मांगने की जानकारी मिली। इस पर मुखबिर के जरिए पीडि़तों के परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने पुलिस कार्रवाई के लिए मना कर दिया। पुलिस के परिजनों को बंधकों को सकुशल छुड़ा लेने का विश्वास दिलाने पर परिजनों ने बंधकों के बारे में पूरी जानकारी उन्हें दे दी।
इस पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से बंधक अलवर के तिजारा थाना क्षेत्र के फूलाबास निवासी जुनैद खां पुत्र खुर्शीद खां को छुड़वाया तथा मौके से रावला के दो केएनडी निवासी कुलवंत सिंह उर्फ काला सिंह तथा अलवर की रामगढ़ तहसील के नौगांवा पुलिस थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर निवासी पप्पू उर्फ लक्ष्मण पुत्र रामप्रसाद को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने जुनैद के अलावा अन्य बंधक हाकू पठान को फिरौती लेकर घड़साना फ्लाईओवर के पास छोडऩे की जानकारी दी। इस पर पुलिस दल हाकू पठान की तलाश करते हुए घड़साना पहुंचे। वहा फ्लाई ओवर के नीचे अलवर की किशनगढ़ बास तहसील के पाटन मेवात निवासी हकमूद्दीन उर्फ हाकू पुत्र नसीब को आधी बेहोशी की हालत में बरामद किया।
हकमुद़्दीन ने बताया कि उसे पप्पू, कुलवंत सिंह उर्फ काला सिंह, जस्सा सिंह और गुलशन रायसिख ने अपने आप को सीआईडी अफसर बताते हुए बंधक बना रखा था। इन सब ने मारपीट की और फिरौती के रुपए अपने खाते में डलवाकर उसे घड़साना फ्लाई ओवर के पास छोड़कर चले गए। पुलिस ने इस मामले में हकमुद्दीन उर्फ हाकू पठान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों कुलवंत सिंह उर्फ काला सिंह तथा पप्पू उर्फ लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26