फिर गैस सिलेंडर में लगी आग 253 रुपए महंगा - Khulasa Online फिर गैस सिलेंडर में लगी आग 253 रुपए महंगा - Khulasa Online

फिर गैस सिलेंडर में लगी आग 253 रुपए महंगा

जयपुर आज से नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू हो गया और पहले दिन ही महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोल-डीजल की कीमत भले ही आज बढ़ी न हो, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। तेल-गैस कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) ने शुक्रवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर की रेट 253 रुपए बढ़ा दी। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि बढ़ी हुुई कीमतों के बाद से कमर्शियल गैस सिलेंडर 2026.50 रुपए की जगह 2271.5 रुपए में मिल रहा है। इससे पहले कंपनियों ने एक मार्च को कमर्शियल सिलेंडर के रेट 105 रुपए बढ़ाए थे। लेकिन, मार्च के बीच में 8 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी कर दी थी।

हालांकि घरेलू उपभोक्ता को फिलहाल राहत है, कंपनियों ने घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर की कीमत अभी भी बाजार में 953.50 रुपए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26