दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी नकल माफिया सक्रिय मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देते तीन युवक गिरफ्तार - Khulasa Online दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी नकल माफिया सक्रिय मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देते तीन युवक गिरफ्तार - Khulasa Online

दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी नकल माफिया सक्रिय मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देते तीन युवक गिरफ्तार

जोधपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्रिय नकल माफिया अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में भी सक्रिय हो उठा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में मूल परीक्षार्थी के स्थान पर किसी अन्य के परीक्षा देने के कई मामले पकड़ में आ चुके है, लेकिन दसवीं कक्षा में मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के एक साथ तीन मामले एक ही स्कूल में पहली बार सामने आए है। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया है। ये युवक मोटी रकम लेकर दसवीं कक्षा पास कराने की गारंटी लेकर मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे।
बनाड़ पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दईकड़ा की परीक्षा केन्द्रधीक्षक नीना व्यास ने तीन परीक्षार्थियों के स्थान पर किसी अन्य के परीक्षा देने का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उनकी स्कूल में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान तीन युवक मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान तीन युवकों पर संदेह हुआ। प्रवेश पत्र पर उनकी फोटो भी मैच नहीं कर रही थी। ऐसे में उन्हें अलग लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि वे मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में पाली जिला निवासी बीस वर्षीय भीकाराम मेघवाल, अजमेर जिले के मसूदा निवासी 18 वर्षीय महेश थारूका व भीलवाड़ा जिला निवासी 19 वर्षीय जितेन्द्र खटीक को गिरफ्तार कर लिया है। इन युवकों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति के माध्यम से बोर्ड परीक्षा देने का सौदा किया। उन्होंने इसके लिए कितने पैसे में सौदा किया इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को ये युवक अलग-अलग बयान दे रहे है। पुलिस अब मूल परीक्षार्थियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मूल परीक्षार्थियों के पकड़ में आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26