आज से व्रत त्योहार का सप्ताह शुरू, ये होंगे व्रत और त्योहार - Khulasa Online आज से व्रत त्योहार का सप्ताह शुरू, ये होंगे व्रत और त्योहार - Khulasa Online

आज से व्रत त्योहार का सप्ताह शुरू, ये होंगे व्रत और त्योहार

खुलासा न्यूज बीकानेर। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते की शुरुआत भी सावन सोमवार से हो रही है। ये सावन का दूसरा सोमवार है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की परंपरा है। इसके अगले दिन मंगलवार को देवी पार्वती की विशेष पूजा के लिए व्रत रखा जाएगा। जिसे मंगला गौरी कहा जाता है। परिवार की सुख-समृद्धि के लिए ये व्रत शादीशुदा महिलाएं खासतौर से करती हैं। इसके बाद बुधवार को कामिका एकादशी व्रत रखा जाएगा। फिर गुरुवार को प्रदोष व्रत और इसके अगले दिन सावन शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस तरह शिव आराधना के लिए लगातार 2 दिन रहेंगे। सप्ताह के आखिरी दिन यानी रविवार को सावन महीने की अमावस्या रहेगी। इस दिन हरियाली अमावस्या पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये हफ्ता खास रहेगा। इन दिनों सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेगा और सप्ताह के आखिरी दिन बुध राशि परिवर्तन कर के सिंह में आ जाएगा। वहीं खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए इस सप्ताह 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे।
2 से 8 अगस्त तक का पंचांग
2 अगस्त, सोमवार – श्रावण कृष्णपक्ष, नवमी , श्रावण सोमवार 3 अगस्त, मंगलवार – श्रावण कृष्णपक्ष, दशमी, मंगला गौरी व्रत 4 अगस्त, बुधवार – श्रावण कृष्णपक्ष, एकादशी, कामिका एकादशी 5 अगस्त, गुरुवार – श्रावण कृष्णपक्ष, द्वादशी, प्रदोष व्रत 6 अगस्त, शुक्रवार – श्रावण कृष्णपक्ष, त्रयोदशी, सावन शिवरात्रि, 7 अगस्त, शनिवार – श्रावण कृष्णपक्ष, चतुर्दशी 8 अगस्त, रविवार – श्रावण कृष्णपक्ष, अमावस्या, हरियाली अमावस्या
ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
3 अगस्त, मंगलवार – सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, पुष्य से अश्लेषा में 4 अगस्त, बुधवार – सर्वार्थसिद्धि योग, वाहन खरीदी का विशेष मुहूर्त 6 अगस्त, शुक्रवार – सर्वार्थसिद्धि योग, वाहन खरीदी का विशेष मुहूर्त 8 अगस्त, रविवार – सर्वार्थसिद्धि योग, बुध का राशि परिवर्तन, सिंह राशि में प्रवेश

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26