छात्र-छात्राओं का संघर्ष हुआ सफल, आदेश की कॉपी मिलते ही खिल उठे चेहरे - Khulasa Online छात्र-छात्राओं का संघर्ष हुआ सफल, आदेश की कॉपी मिलते ही खिल उठे चेहरे - Khulasa Online

छात्र-छात्राओं का संघर्ष हुआ सफल, आदेश की कॉपी मिलते ही खिल उठे चेहरे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चार दिन धरना प्रदर्शन करने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापेऊ के छात्र-छात्राओं का संघर्ष विजयी हुआ है। आज शिक्षकों की नियुक्ति कर विभाग ने उन्हें बड़ी राहत दी है। तीन दिन स्कूल के बाहर धरना देने के बाद विद्यार्थियों ने सुबह बीकानेर कुच किया। ग्रामीण पूर्व सरपंच ओमनाथ व आरएलपी नेता डॉक्टर विवेक माचरा की अगुवाई में शिक्षा निदेशालय पहुंचे। भूखे प्यासे छात्र छात्राएं शिक्षा निदेशालय के गेट पर बैठे रहें और इस बीच बीछवाल थाने का पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। छात्राओं ने बताया कि गेट भी बंद किया गया परंतु वे शिक्षक के बिना लौटने को तैयार नहीं हुए तो आखिर विभाग पसीजा। देर शाम आदेश की कॉपी लेकर ही विद्यार्थी वहां से रवाना हुए है। डॉक्टर विवेक माचरा ने बताया कि विद्यार्थियों का चार दिन का संघर्ष विजयी हुआ है और शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में तत्काल एक प्रधानाचार्य की नियुक्ति की गई है। विभाग ने फिजिक्स, केमेस्ट्री, भूगोल व राजनीति विज्ञान के एक एक व्याख्याता की नियुक्ति के निर्देश जारी कर दिए गए है। सैकेंड ग्रेड में भी गणित व हिंदी के शिक्षक दिए गए। छात्र छात्राएं आदेश की कॉपी देखकर ही कुछ ही देर पहले बस द्वारा बीकानेर से रवाना हुए है। सभी विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग सहित ग्रामीणों का, विधायक गिरधारी लाल महिया का, डॉक्टर माचरा का तथा प्रमुखता से उनकी खबरों का प्रकाशन करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जताया। पूर्व सरपंच ओमनाथ ने विधायक गिरधारीलाल महिया से वार्ता की व विधायक ने मदद का पूरा आश्वासन दिया। महिया ने शिक्षा मंत्री से बात कर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आग्रह किया। दिनभर संघर्ष के बाद वार्ता में शामिल डॉक्टर माचरा ने विभाग द्वारा जारी आदेश पढ़कर सुनाए तो छात्र छात्राएं आभार जताते हुए बीकानेर से गांव रवाना हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26