रूपये के लेनदेन को लेकर की थी उदासर निवासी की हत्या

रूपये के लेनदेन को लेकर की थी उदासर निवासी की हत्या

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुलिस की तत्परता के चलते महज कुछ ही घंटों में हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गये। जिन्हें राउण्डअप कर जेएनवीसी थाने ले जाया गया है। जानकारी मिली है कि जयपुर रोड स्थित वृन्दावन एनक्लेव के सुनसान स्थान पर उदासर निवासी चतराराम साटिया की हत्या करने वाले दो जनों को पुलिस ने दबोच लिया है। थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि दो जनों को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। जो बीकानेर से भागने की फिराक में थे। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने रूपयों के लेनदेन के चलते चतराराम की हत्या की थी। आपको बता दे कि चतराराम का शव एक कार में जयपुर रोड स्थित वृन्दावन एनक्लेव स्थित सुनसान जगह पर पड़ा मिला था। जिसकी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |