उपलब्धियों से भरे तीन साल में अनेक रोगियों के लिये जीवनदायिनी साबित हुआ जीवनरक्षा अस्पताल - Khulasa Online उपलब्धियों से भरे तीन साल में अनेक रोगियों के लिये जीवनदायिनी साबित हुआ जीवनरक्षा अस्पताल - Khulasa Online

उपलब्धियों से भरे तीन साल में अनेक रोगियों के लिये जीवनदायिनी साबित हुआ जीवनरक्षा अस्पताल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग में समाज के आखिऱी छोर तक सुलभ चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से तीन वर्ष पूर्व 16 जून 2018 को जीवन रक्षा हॉस्पिटल की नींव रखी गई थी। आज पूरे संभाग के निजी चिकित्सा क्षेत्र में सफलता का पर्याय बन चुका यह अस्पताल अपनी तीसरी वर्षगांठ मना रहा है।तेरह से अधिक विभिन्न चिकित्सकीय विभागों का समावेश किए इस अस्पताल में 16 से अधिक अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की वृहद टीम के साथ-साथ पूर्ण रूप से प्रशिक्षित, दक्ष एवं प्रतिबद्ध नर्सिंगकर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और एलाइड हेल्थकेयर वर्कर्स की फौज प्रतिदिन मरीजों को गुणवत्तापूर्ण तथा सुलभ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुस्तैद रहती है। इसी वर्कफोर्स की बदौलत पिछले तीन वर्षों में जीवन रक्षा हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र के विविध आयामों में न केवल अप्रतिम सफलता ही अर्जित की है अपितु कोविड महामारी जैसी त्रासद स्थिति में भी जीवन रक्षा की अपनी प्रतिबद्धता को हर बार चुनौतियों की कसौटी पर सफल सिध्द किया है। कोविड काल में जब दूसरे संस्थानों में अन्य रोगों से पीडि़त मरीजों को उपचार उपलब्ध नहीं हो रहा था, तब भी इस अस्पताल के चिकित्सकों के नेतृत्व में पूरी वर्कफोर्स ने न केवल कोविड मरीजों को ही उपचार सुलभ करवाया बल्कि अन्य रोगों से त्रस्त मरीजों को भी सकारात्मक रहते हुए अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवा से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया।पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अस्पताल के प्रबंधक डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि क्रमश: न्यूरो सर्जरी विभाग में 500 से अधिक स्पाइन एंड न्यूरो सर्जरी तथा 100 से अधिक ब्रेन कैंसर सर्जरी की गई, ईएनटी तथा हेड एंड नैक कैंसर विभाग में 1200 से अधिक ईएनटी तथा 600 से अधिक हेड एंड नैक सर्जरी की गई, यूरोलॉजी विभाग में 1500 से अधिक दूरबीन स्टोन सर्जरी तथा 100 से अधिक यूरो कैंसर सर्जरी की गई, हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग में एक हजार से अधिक ट्रॉमा तथा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई, जनरल सर्जरी विभाग में 4000 से अधिक जनरल सर्जरी तथा 500 से अधिक कैंसर सर्जरी की गई, मेडिसिन विभाग में केवल कोरोना काल में 5000 से अधिक मरीजों का सफल इलाज किया गया तथा अन्य क्रॉनिक बीमारियों के हजारों रोगी लाभान्वित हुए, स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में 200 से अधिक प्रसव सफलतापूर्वक करवाए गए तथा आईयूआई पद्धति द्वारा नि:संतानता के इलाज में 60  प्रतिशत से अधिक की सफलता अर्जित की गई, शिशु एवं बाल रोग विभाग में विशेष बच्चों के लिए ऑक्यूपेशनल थेरेपी की नियमित सेवाओं को सुचारू रखते हुए सैकड़ों बच्चों को लाभान्वित किया गया, एनेस्थीसिया विभाग द्वारा 500 से अधिक गंभीर मरीजों का क्रिटिकल केयर यूनिट में सफलतापूर्वक उपचार किया गया, रेडियोलोजी विभाग में 4000 से अधिक मरीजों का यूएसजी तथा इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी द्वारा सफलतम निदान व उपचार किया गया, दंत रोग विभाग में 500 से अधिक मरीजों को सफल मौखिक तथा दंत रोग उपचार प्रदान किया गया और ऑडियोलॉजी विभाग में 600 से अधिक रोगियों को ऑडियोमैट्री रिहेबिलिटेशन की सुविधा दी गई। कुल मिलाकर जीवन रक्षा हॉस्पिटल की तीन वर्षीय उपलब्धियों में 25 हजार से अधिक मरीजों को सफल एवं सुलभ उपचार प्रदान करवाना अपने आप में बीकानेर निजी चिकित्सा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होना है।अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जीवन रक्षा हॉस्पिटल का यह संकल्प है कि आने वाले समय में सुपर स्पेशयलिटी सेवाओं का दायरा बढ़ाते हुए निदान एवं उपचार सुविधाओं को आधुनिक तकनीक पर आधारित गुणवत्तापूर्ण सिस्टम के माध्यम से और बेहतर किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26