ऊंटों की बीमारियों पर होगा मंथन,अन्तर्राष्ट्रीय वेबसिम्पोजियम 22 को - Khulasa Online ऊंटों की बीमारियों पर होगा मंथन,अन्तर्राष्ट्रीय वेबसिम्पोजियम 22 को - Khulasa Online

ऊंटों की बीमारियों पर होगा मंथन,अन्तर्राष्ट्रीय वेबसिम्पोजियम 22 को

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेेर द्वारा विश्व कैमल दिवस 22 जून को कैमल एवं बीमारियों का निदान विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबसिम्पोजियम का आयोजन किया जा रहा है। इसके फ्लायर का विमोचन प्राचार्य डा. जी.पी. सिंह,सहायक निदेशक डा. राकेश हर्ष,डा.ए.के.यादव एवं डा. इन्द्र सिंह राजपुरोहित द्वारा डूगंर महाविद्यालय में किया गया। डा. जी.पी. सिंह ने पर बताया कि सन 2005 में डूंगर महाविद्यालय में स्थापित बीआईआरसी बीकानेेर इंटर डिस्प्लनरी रिसर्च कन्जोटियम द्वारा इस वेबसिम्पोजियम का आयोजन किया जा रहा है। बीआईआरसी का मुख्य उद्धेश्य विभिन्न विषयों एवं संकायों में समन्वय करते हुए शोध एवं शिक्षण की प्रवृति को बढ़ाना है। वेबसिम्पोजियम समन्वयक डा. नरेन्द्र भोजक ने बताया कि मुख्य वक्ता केलिफ ोर्निया अमेरिका की क्रिस्टिना एडम्स होगीं। मुख्य अतिथि एन आर सी सी के निदेशक डा. ए. साहू एवं विशिष्ट अतिथि डायबिटीज रिसर्च सेंटर के निदेशक डा. आर. पी अग्रवाल होगें। कन्वीनर डा. एच.एस. भंडारी के अनुसार क ार्यक्रम चार चरणों में होगा। इसमें अब्दुल शाहिद द्धारा निर्देशित व ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेंटर,डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा कैमल व बीमारियों का निदान विषय पर निर्मित दो विज्ञान फिल्मों कैमल का प्रदर्शन भी होगा। साथ ही विद्यार्थियों के लिए आनलाइन क्विज भी आयोजित की जायेगी। विमोचन कार्यक्रम में डॉ. एच एस भण्डारी,डॉ. एस एन जाटोलिया,डॉ. राजाराम,डॉ. उमा राठौड़,डॉ. एस.के.यादव,डॉ. सुषमा जैन आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद डा. एस के वर्मा ने अर्जित किया। यह वेबिनार आनलाईन जूम पर होगा। जिसमें विज्ञान के स्नातक व स्नातकोतर विधार्थी निशुल्क भाग ले सकेगें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26