खाजूवाला पंचायत समिति के चुनाव के परिणाम आये सामने, राजाराम रिकॉर्ड मतों से विजयी - Khulasa Online

खाजूवाला पंचायत समिति के चुनाव के परिणाम आये सामने, राजाराम रिकॉर्ड मतों से विजयी

बीकानेर। शनिवार को सरपंच चुनाव के बीकानेर व खाजूवाला पंचायत समिति के सरपंच पदों के लिए मतदान किया गया। अभी-अभी पंचायत समिति के परिणामों की घोषणा होनी शुरू हो गयी। इसमें अभी खाजूवाला पंचायत समिति के चुनाव के परिणाम सामने आगये है। जिसमें खाजूवाला पंचायत के 14BD से राजाराम कस्वां 1284 रिकॉर्ड वोटों से विजयी हुए है।

खाजूवाला पंचायत समिति-
40KYD से विद्या देवी 162 वोटों से विजय
सामरदा से विजेता भादु 462 वोटों से विजय
बल्लर से अजमद बानो 360 वोट से
शेरपुरा से ब्रह्मदेव चोटिया 275 वोट से विजयी
17KHM शेरे खां 261 वोटो से विजयी
राणेर 11SLD से हेमराज 708 वोटो से विजयी
5 केवाईडी से सीतादेवी/ चैनाराम गोदारा 275 वोटों से विजेता
लुणखा से अभिमनयु 1100 से विजेता
17 केवाईडी से उर्मिला सिंवर 245 वोट से विजयी
20 बीडी से चेतराम भाम्भू 88 वोट से
गुल्लुवाली से शायरा देवी 501 वोट से विजयी
माधोडिग्गी जायदा खातून 202 वोटो से विजयी
8KYD ज्योती मेघवाल 169 वोटो से विजयी,
34KYD मांगीलाल मेघवाल 548 वोटो से विजयी,
25KYD से सुरजीत कौर 71 वोटों से विजयी,
4AWM खियाराम 50 वोटों से हुए विजयी
संसारदेसर से सरस्वती देवी 700 वोटो से विजयी,
7PHM से किरणा मेघवाल 331 वोटो से विजयी,
14BD से राजाराम कस्वां 1284 वोटों से विजयी,
2KWM से सोमती देवी 416 वोटो से विजयी,
2KLD से रेशमा देवी 130 वोटों से विजयी,
आवा से प्रभुदयाल 20 वोटों से विजयी
3 pwm भगीरथ 143 वोटों से विजयी
आनंदगढ़ से दूरसदान 282 वोटों से विजयी
दंतौर से शायदा 342 वोटों से
सियासर चौगान से खलील 604 वोटों से विजयी
खारवाली से काले खां 357 वोटों से विजयी
बेरियावाल से अशोक कुमार 484 वोटों से विजयी
कुण्डल से रीतू देवी 36 वोटों से
7 phm से किरण कुमारी 331 वोटों से विजयी
22 KYD से साजना 132 वोटों से विजयी
10 GM से सरस्वती 95 वोटों से विजयी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26