Gold Silver

बीकानेर में फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम, मौत का भय दिखाकर छीन ले गए लाखों रूपए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास पुलिस का स्लोगन इन दिनों विपरित नजर आ रहा है। अपराधी बेखौफ है, लोगों में भय का माहौल है। ताजा मामला लूनकरणसर थाना क्षेत्र का है। जहां फिल्मी स्टाइल में गाड़ी आगे लगाकर रोकने और मारपीट करते हुए रूपए छीन ले गए। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में कालवास निवासी अमरचंद ने नवरत्न,राकेश,विनोद,बीरबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कालवास रोड़ पर 20 सितम्बर की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने किसी परिचित से सत्तर हजार रूपए उधार लेकर आया और करीब 30 हजार रूपए उसकी जेब में थें। ये बात आरोपियों को पता थी कि प्रार्थी के पास पैसे है। प्रार्थी जब अपने एक्टिव लेकर कालवास रोड़ से निकल रहा था। इस दौरान आरोपी कैंपर गाड़ी लेकर आए और प्रार्थी की एक्टिव के आगे लगा दी। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी के साथ लाठियों से मारपीट करनी शुरू कर दी और मारपीट करते हुए जेब से एक लाख रूपए निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26