बीकानेर के इस गांव में 50 आंगल मेह, कई मकान ढहे , देखें तस्वीरें - Khulasa Online बीकानेर के इस गांव में 50 आंगल मेह, कई मकान ढहे , देखें तस्वीरें - Khulasa Online

बीकानेर के इस गांव में 50 आंगल मेह, कई मकान ढहे , देखें तस्वीरें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लखासर में मंगलवार शाम को करीब डेढ़ घंटे में जमकर बरसात हुई और गांव में 50 आंगुल मेह बरसा। कई गरीब ग्रामीणों के घरों पर बरसात आफत बन कर बरसी और भकन गिर गए। गांव की गलियों में पानी भर गया व बिजलीघर में पानी भर जाने से रात भर बिजली सुचारू नहीं हो पाई। गांव में पांच मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है व एक की दीवार गिर गई है। जलदाय विभाग का करीब 30 वर्ष पुराना खाली पड़ा क्वाटर गिर गया व गांव के गरीब परिवार मालाराम पुत्र भगवानाराम, लक्ष्मणराम पुत्र लालूराम, डालूराम सांसी व मालाराम पुत्र बुधाराम के मकान गिर गए। ग्रामीण दानाराम गेट व बिरमाराम नायक के घर की दीवार गिर गई। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी गांव के सेवाभावी युवाओं के साथ मध्य रात्रि तक ग्रामीणों की मदद करते हुए राहत कार्यों में जुटें रहें। जलदाय विभाग का मकान गिरने से पास ही खड़े किसान बीज भंडार का भवन भी गिरने की कगार पर खड़ा हो गया जिसके लिए खिलेरी ने रात को ही बीकानेर से ग्रेवल का ट्रक मंगवाया व गांव के युवा हेतराम, रामनिवास, भीखाराम, प्रदीप सिंह, लिछमणसिंह के साथ मिल कर बीज भंडार के आगे दीवार सी खड़ी की जिससे वह गिरने से बच सका। खिलेरी ने प्रशासन से गरीब परिवारों की मदद करने की गुहार भी लगाई है। खिलेरी ने जेसीबी की सहायता से गड्डे भी भरे और ग्रामीणों ने उनका आभार प्रकट किया। बता देवें गांव गुसाईंसर बड़ा व राजेडु में भारी बरसात हुई और इन गांवो में भी गलियों में पानी जमा हो गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26