युवती को घर मे कैद कर जबरन करवा दी दूसरी शादी - Khulasa Online युवती को घर मे कैद कर जबरन करवा दी दूसरी शादी - Khulasa Online

युवती को घर मे कैद कर जबरन करवा दी दूसरी शादी

बीकानेर/ चूरू। चूरू में एक युवती ने वकील के खिलाफ अस्मत मांगने और जबरन शादी कराने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला पुलिस थाने ने आरोपी वकील के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामला वकील से जुड़ा होने के कारण पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है।
पीड़ित युवती ने महिला पुलिस थाने में दिए गए अपने बयानों में कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट है। इरफान को वह 12वीं क्लास से जानती है। दोनों की जातियां अलग-अलग होने से शादी नहीं हो रही थी। इसलिए 9 जनवरी को वह शादी करने के लिए लिए अपनी मर्जी से इरफान के साथ मुंबई चली गई थी। जहां इरफान ने उसके लिए धर्म परिवर्तन कर लिया। 10 जनवरी को दोनों ने आपस में शादी भी कर ली। दोनों करीब 5-6 दिन मुम्बई में ही रहे।
महिला वकील की सलाह पर चूरू आए
दोनों ने शादी करने के बाद एक महिला वकील से सलाह ली। इस पर महिला वकील ने कहा कि आप दोनों शादी करके पति-पत्नी बन चुके हैं। आप चुरु पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं। वहां अपने बयान रिकॉर्ड कराकर आप दोनों सुरक्षित रह सकते हैं।
महिला पुलिसकर्मी ने वकील के घर भेजा
युवती अपने पति इरफान के साथ जब पुलिस के सामने पेश हुई तो चूरू पुलिस ने शादी के ऑरिजनल सर्टिफिकेट की मांग दोनों के सामने रखी। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि जब तक मैरिज सर्टिफिकेट नहीं आएगा लड़की को नारी निकेतन में रहना होगा। लेकिन एक महिला पुलिसकर्मी ने युवती को एक रात के लिए राजलदेसर के वकील रामकिशन के घर रहने की सलाह दी।साथ ही कहा कि वह मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवा देगा।
वकील ने घर में कैद करके रखा
युवती का आरोप है कि वह 3-4 दिन राजलदेसर में वकील के घर पर रही। इस दौरान वकील ने खाने में कुछ मिलाकर दिया। वकील ने पूरी तरह से घर में कैद करके रख दिया। घूमने या सामान लाने के लिए भी बाहर नहीं जाने दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब बाथरूम में नहाने जाती तो वकील दरवाजा खुला रखने के लिए बोलता था।
वकील ने जबरन शादी कराई
पीड़ित युवती ने जब 26 जनवरी को वकील से कहा कि मुझे नारी निकेतन भेज दो, यहां नहीं रहना। तो वकील ने उसकी एक भी नहीं सुनी। पीड़ित का आरोप है कि अगले दिन 27 जनवरी को वकील ने उसकी शादी संपत नाम के एक व्यक्ति को घर बुलाकर जबरदस्ती करा दी।
वकील ने अस्मत मांगी
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने वकील से अपने पति इरफान से बात कराने की कही तो वकील ने कहा कि तुमको इरफान के साथ भेज दूंगा। तुम्हारी मैने जो शादी कराई है उसे खत्म भी करवा दूंगा लेकिन मेरे साथ बिस्तर पर सोना होगा।
वकील के चंगुल से निकल भागी
पीड़ित का कहना है कि वह किसी तरीके से वकील के चंगुल से भागकर अपने माता-पिता के पास पहुंची। और इस बीच जो कुछ हुआ उसको लेकर काफी परेशान रही।
कोर्ट ने इरफान के साथ भेजा
इसी दौरान इरफान ने जोधपुर में केस कर दिया। ऐसे में 21 फरवरी को वह अपने पिता और भाई के साथ जोधपुर कोर्ट में हाजिर हुई। वहा जज ने मामले की सुनवाई करते हुए उसे इरफान के साथ भेज दिया।
वकील के खिलाफ जांच जारी
इधर, युवती की ओर से वकील के खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर लिए हैं। जांच अधिकारी और महिला पुलिस थाने ASI राम प्रताप चेतीवाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26