आज देर रात तक जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची
खुलासा न्यूज, बीकानेर। 25 नवम्बर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर टिकटों की सरगर्मियां तेज हो चुकी है। दोनों ही प्रमुख पार्टियों की मीटिंग दिल्ली में चल रही है। हालांकि बीजेपी ने जहां अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी हैं, वहीं कांग्रेस की पहली सूची का अभी इंतजार है। इस सूची को लेकर हर कोई उत्सुक है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है, जिसमें करीब 70 के आसपास प्रत्याशियों के नाम हो सकते है। जानकारी इन 70 में वही नाम है जो मौजूदा विधायक है। ऐसे में देखने वाला विषय यह होगा कि इस सूची में बीकानेर से कितने नाम घोषित होते है।