निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को ठेले वालों के विरोध का करना पड़ा सामना - Khulasa Online निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को ठेले वालों के विरोध का करना पड़ा सामना - Khulasa Online

निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को ठेले वालों के विरोध का करना पड़ा सामना

बीकानेर। बीकानेर में पीबीएम हॉस्पिटल के आगे अवैध रूप से लगे ठेले व अस्थाई दुकानों को हटाने आए निगम के कर्मचारियों अधिकारियों को टाइगर यूनियन, ठेले वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। टाइगर यूनियन के अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह भाटी का कहना है कि निगम अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों की रोजी रोटी को छीनने को आमादा है।ये ठेलेवाले पिछले 15-20सालो से यहां मेहनत कर अपना ओर अपने परिवार का पेट पाल रहे है। उन्हे यहां से हटाकर निगम इनके पेट पर लात मार रहा है।आपको बता दें कि कल नगर निगम ने पीबीएम अस्पताल के आगे अवैध रूप से लगे ठेले अस्थाई दुकानों को हटाया था। नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया । गौरतलब है, पीबीएम के आगे बेतरतीब लगे अवैध ठेले व अस्थायी दुकानों के चलते पीबीएम के गेट दिखने बंद हो गए थे। इन अस्थाई दुकानों पर दिन भर असामाजिक तत्वों बैठे रहते है जिससे इस क्षेत्र मैं कानून व्यवस्था बिगडऩे की आशंका बनी रही है। इन अतिक्रमण के कारण आए दिन यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। राहगीरों को पैदल‌ चलना भी मुश्किल हो गया हैं ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26