खबर का हुआ असर, डॉ. डोनी को प्रभारी पद से हटाया, पुरोहित को दिया चार्ज

खबर का हुआ असर, डॉ. डोनी को प्रभारी पद से हटाया, पुरोहित को दिया चार्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शनिवार को जिले के सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा नापासर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। अस्पताल के आउटडोर, वार्डो, लेबर रूम, लेब, नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। आउटडोर में बैठकर सीएचसी की चिकित्सको के साथ बैठक ली। इस दौरान सीएमएचओ ने चिकित्सको व स्टाफ को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करे, किसी भी प्रकार की शिकायत सहन नही की जाएगी। लगातार लापरवाही बरत रही सीएचसी प्रभारी डॉ डोनी राठी को डॉ मीणा ने प्रभारी पद से हटाते हुए सीएचसी की अन्य एमओ चिकित्सक उत्कृष्टा पुरोहित को प्रभारी का चार्ज दिया है।
सीएमएचओ मीणा ने लेब टेक्नीशियन सहित स्टाफ को कर्तव्य निष्ठापूर्वक निभाने व मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा से शिकायतकर्ता अनिल जोशी, घनश्याम तिवाड़ी ने सीएचसी चिकित्सक के खिलाफ की गई शिकायतों की भी जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच करवाने की मांग की, सीएमएचओ ने सभी डॉक्टरों को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण किसी भी प्रकार के जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, व अन्य कोई भी दस्तावेज को प्रमाणित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, आमजन को बार बार कागज प्रमाणित करवाने के लिए चक्कर ना लगवाए।

खुलासा में खबर फ्लैश होते ही सीएमएचओ ने लिया संज्ञान
खुलासा में खबर फ्लैश होने के बाद सीएमएचओ अलर्ट हुए और इस मामले में संज्ञान लेते हुए आज सीएचसी नापासरपहुंचे और डॉ. डोनी को प्रभारी पद से हटाकर पुरोहित को चार्ज दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |