बीकानेर में शराब कारोबार से बड़े ठेकेदारों का हो रहा मोहभंग
– संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में शराब करोबार से बड़े ठेकेदारों का मोहभंग हो रहा है। अच्छे-खासे राजस्व देने वाले शराब ठेकेदारों पर ग्रहण लगता नजर आ रा है। जिलेभर में 226 दुकानों में 86 दुकानों का ही नवीनीकरण हुआ है। ऐसे में अब तक 123 दुकानों का नवीनीकरण नहीं हुआ है। पता चला है कि 226 में से 17 दुकानों को नवीनीकरण से अलग किया गया है। अब आबकारी विभाग नए कारोबारियों की खोज में जुटा है। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत शेष बची दुकानों की नीलामी होगी। 29 व 30 मार्च को ऑनलाइन नीलामी होगी। कारोबारियों के मोहभंग का कारण बढ़ी फीस बताया जा रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फीस बढ़ाई गई है। साथही आरएमएल व देशी शराब की गारंटी के चलते भी शराब ठेकेदारों का मोहभंग हो रहा है। गत वर्ष में करीब 50 से जयादा संख्या में दुकानदार गारंटी पूरी नहीं कर पाए थे। जिसके चलते विभागीय पेनल्टी भी मुख्य वजह मानी जा रही है। ऐसे में इस बार शराब कारोबार से बड़े ठेकेदारों का मोहभंग होता नजर आ रहा है।
इनका कहना है :
बीकानेर में 226 दुकानों में 86 शराब दुकानों का नवीनीकरण हुआ है। बड़े ठेकेदारों का मोहभंग होने जैसी कोई बात नहीं है।
– भवानीसिंह, जिला आबकारी अधिकारी, बीकानेर