मालासर व लालसर मे मनाया वार्षिकोत्सव, विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों की देव दर्शन यात्रा - Khulasa Online मालासर व लालसर मे मनाया वार्षिकोत्सव, विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों की देव दर्शन यात्रा - Khulasa Online

मालासर व लालसर मे मनाया वार्षिकोत्सव, विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों की देव दर्शन यात्रा

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर/ बीकानेर संवादाता लोकेश कुमार बोहरा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालासर व माध्यमिक विद्यालय लालसर मे शनिवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल थे इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि माता-पिता अपनी कड़ी मेहनत से सन्तान को स्कूलो में पढ़ाई करवाते हैं सरकार के स्तर पर भी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए काम हो रहा है इन्ही सुविधाओं के साथ-साथ आप सभी विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय करते हुए कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करनी चाहिए साथ ही शिक्षकों को भी विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान के लिए हर स्तर पर प्रयास करने चाहिए ।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार गांव और गरीब के कल्याण के लिए हर स्तर पर काम कर रही है. गांव में शैक्षिक उत्थान को लेकर सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्य इसके उदाहरण है ।

कार्यक्रम मे मालासर सरपंच कौशल्या गोदारा डांडूसर सरपंच रामरतन गोदारा दाऊदसर सरपंच सफी मोहम्मद मालासर सरपंच प्रतिनिधि रामरख गोदारा पंचायत समिति सदस्य सुभाष नायक पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शेरशाह जीएसएस अध्यक्ष रामेश्वर लाल गोदारा मालासर प्रधानाचार्य संदीप जैन जामसर प्रधानाचार्य सबीना कोहरी दाऊदसर प्रधानाध्यापक मोहनलाल रेन रसूल शाह भादर शाह अनवर शाह सहित शाला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

 विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों की देव दर्शन यात्रा
विफा के राष्ट्रीय अधिवेशन में नाथद्वारा आए फाउंडेशन के पदाधिकारियों को क्षेत्र की देव दर्शन यात्रा करने का अवसर मिला। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के अग्रज भ्राता महेंद्र जोशी के सानिध्य में क्षेत्र के आली स्थित शनि महाराज मंदिर, मंडफिया के सांवलिया सेठ मंदिर सहित भादसोड़ा के प्रकाट्य स्थल का दर्शन किया गया। देवस्थान भ्रमण कार्यक्रम में विफा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सारस्वत कुंडीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण भारद्वाज, पंजाब प्रदेशाध्यक्ष सहदेव सारस्वत, जॉन प्रदेश उपाध्यक्ष एल डी तावनिया, बीकानेर जिला अध्यक्ष शिवरतन ओझा, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष कालूराम ओझा, संगरिया चैप्टर के सुनील सारस्वा तथा कार्यकारिणी सदस्य शिवभगवान सारस्वत शामिल रहे। अतिथियों का सांवलिया सेठ प्रन्यास द्वारा दुपट्टे व प्रसाद से स्वागत किया गया। इस मौके पर भीलवाड़ा के सभापति राकेश जी पाठक, भीलवाड़ा के उद्योगपति सुरेश जी जी ओझा, चितोड़ के वरिष्ठ समाजसेवी मुरली जी व्यास से शिष्टाचार भेंट की गई। सांसद जोशी के गृहक्षेत्र भागसोड़ा में महेंद्र जोशी, गजेंद्र गौड़ की ओर से जलपान के साथ आतिथ्य सत्कार कि कीया गया।
विफ़ा के सदस्यों ने इस अभूतपूर्व भ्रमण कार्यक्रम हेतु महेंद्र जोशी सहित सांसद सीपी जोशी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26