शहर में सडक़ों की स्थिति सुधरेगी, खर्च होंगे 73 करोड़ रुपए,उरमूल सर्किल से बाइपास तक मार्ग 6 लेन होगा - Khulasa Online शहर में सडक़ों की स्थिति सुधरेगी, खर्च होंगे 73 करोड़ रुपए,उरमूल सर्किल से बाइपास तक मार्ग 6 लेन होगा - Khulasa Online

शहर में सडक़ों की स्थिति सुधरेगी, खर्च होंगे 73 करोड़ रुपए,उरमूल सर्किल से बाइपास तक मार्ग 6 लेन होगा

बीकानेर। बीकानेर शहर की पूर्व-पश्चिम विधानसभा और नगर निगम के 80 वार्डों की सडक़ों का पेचवर्क और सुदृढ़ीकरण होगा। इसके लिए 73 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सडक़ों के पेचवर्क और सुदृढ़ीकरण के लिए पूर्व-पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10-10 करोड़ और नगर निगम के 80 वार्डों की सडक़ों का काम करने के लिए 20 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा म्यूजियम सर्किल से उरमूल सर्किल होते हुए श्रीगंगानगर रोड पर जयपुर बाइपास तक 33 करोड़ की लागत से सडक़ बनाई जाएगी।
म्यूजियम सर्किल से उरमूल सर्किल तक दोनों ओर जितनी जगह मिलेगी, सडक़ चौड़ी की जाएगी। उरमूल सर्किल से श्रीगंगानगर-जयपुर बाइपास तक 6 लेन सडक़ होगी जिससे भारी वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी और दुर्घटनाएं भी रुकेंगी। पीडब्ल्यूडी की करीब 9 किमी सडक़ें तैयार होंगी।
कमेटी की मंजूरी पर पूर्व-पश्चिम विधानसभा में बनेगी 12 सडक़ें
करीब 25 करोड़ के काम पहले से चल रहे हैं : पीडब्ल्यूडी ने सर्दी के कारण सडक़ों के डामरीकरण का काम रोक रखा था जो शुरू कर दिया है। पूर्व में घोषित करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ें बनाने का काम चल रहा है जिसमें दोनों विधानसभा क्षेत्रों की 10-10 करोड़ की सडक़ें शामिल हैं। इसके अलावा नगर निगम की 161 सडक़ों के लिए भी पीडब्ल्यूडी को 15 करोड़ रुपए मिले थे जिनका काम चल रहा है।
जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर कलेक्टर, पीडब्ल्यूडी एसई और एक्सईएन की कमेटी पूर्व-पश्चिम विधानसभा में 12 सडक़ों को स्वीकृति देगी जिनका पेचवर्क और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इनमें एमएम ग्राउंड से जवाहर नगर होते हुए गजनेर रोड तक, नत्थूसर गेट से भाटोलाई बास होते हुए जीवणनाथ जी की बगेची, जूनागढ़ से गवर्नमेंट प्रेस होते हुए रथखाना स्कूल और एनएच 89 से रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया से वेटरनरी अस्पताल होते हुए बांदरों का बास तक की मुख्य सडक़ें संभावित हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26