डीसी के एक्शन के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, आनन-फानन में की कार्रवाई - Khulasa Online डीसी के एक्शन के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, आनन-फानन में की कार्रवाई - Khulasa Online

डीसी के एक्शन के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, आनन-फानन में की कार्रवाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। पीबीएम में आज संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पीबीएम अस्पताल परिसर व आसपास के कुछ स्थाई-अस्थाई दुकानों व ठेले वालों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई। संभागीय आयुक्त के एक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और आनन-फानन में कुछ कार्रवाई की गयी। संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सात दुकानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की। जिसमें मुख्यत: जूस कॉर्नर, चाय थड़ी व ढाबे शामिल रहे। यहां से खराब डेढ़ लीटर पाइनएप्पल क्रश, 5.25 लीटर शरबत, सड़े गले पपीता, अंगूर, मौसमी आदि फल को मौके पर नष्ट करवाया। विभिन्न दुकानों से पाइनएप्पल क्रश, शरबत, दूध, पपीता शेक, मिक्स दाल, कड़ी व दही के कुल 7 नमूने संग्रहित कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उन्होंने परिसर स्थित खाद्य विक्रेताओं को एफएसएसएआई के मानदंड अनुसार स्वच्छता व शुद्धता के साथ खाद्य कारोबार करने हेतु समझाइश की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26