इस रोड़ पर चला यूआईटी का पंजा, दीवार तोड़ कर बनाया रास्ता

इस रोड़ पर चला यूआईटी का पंजा, दीवार तोड़ कर बनाया रास्ता

बीकानेर. यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए संभागीय आयुक्त की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है। इससे आमजन को काफी सुविधा भी हो रही है। इसी के तहत गुरुवार को रानीबाजार पूलिया के पास यूआईटी की ओर से दोपहर में एक दीवार को तोड़कर रास्ता बनाया गया। रानीबाजार से रानीबाजार पुलिया उतरते ही अम्बेडकर सर्किल व मेडिकल कॉलेज के पास जाने वाले दीवार को तोड़ा गया। इस दीवार को तोड़ने से अब मरीज व आमजन सीधे पीबीएम कैम्पस जा सकेंगे। इससे पहले पीबीएम जाने के लिए आमजन को घूमकर जाना पड़ता था। अब यूआईटी की ओर से दोपहर में पूरी टीम के साथ पूल के सामने बनी दीवार को तोड़ कर रास्ता बनाया गया। साथ ही दीवार के आगे लगे अवैध रूप से खोखे हटाए गए। यूआईटी के अधिकारी राजीव गुप्ता मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान जेसीबी से दीवार को पूरी तरह तोड़ दिया और रास्ते को चौड़ा किया जा रहा है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा। इस रोड़ पर दोपहर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आमजन काफी परेशान होता था। लम्बे-लम्बे जाम से परेशान लोगों ने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया है इससे अब प्रशासन कार्रवाई करने लगा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |