बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई, दो बूंद बच्चे के जीवन की महत्ता भी बताई - Khulasa Online बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई, दो बूंद बच्चे के जीवन की महत्ता भी बताई - Khulasa Online

बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई, दो बूंद बच्चे के जीवन की महत्ता भी बताई

खुलासा न्यूज़ संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा. आज पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। जिसमें लूणकरणसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी शीला देवी ने पोलियो बूथ आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 6 लूणकरणसर में 1 माह के बच्चे को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुरुआत की और इसके महत्व के बारे में बताया दो बूंद बच्चे के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अपनी गुड़िया को खुद बूथ में लाकर दवाई सिलाई फिर अपने हाथों से वहां बैठकर बूथ पर कुछ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई रविवार को छुट्टी के दिन होते हुए भी विकास अधिकारी ने पोलियो के प्रति गंभीरता दिखाते हुए यह जता दिया प्लस पोलियो कितना महत्वपूर्ण है साथ में लूणकरणसर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम जाखड़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष बोहरा रेखा जीनगर आशा शकुंतला देवी मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26