तीर्थ श्री पांच पिपली मंदिर का जल्द ही होगा लोकार्पण, मंदिर ने लिया स्वरुप - Khulasa Online तीर्थ श्री पांच पिपली मंदिर का जल्द ही होगा लोकार्पण, मंदिर ने लिया स्वरुप - Khulasa Online

तीर्थ श्री पांच पिपली मंदिर का जल्द ही होगा लोकार्पण, मंदिर ने लिया स्वरुप

जयपुर । रामदेवरा मंदिर से 12 किलो मीेटर दूर तीर्थ श्री पांच पिपली निर्माणाधीन है। रूणीचा से 12 किमी दूर जहां बाबा ने पांच पीरो को पर्चा दिया व धुणा तप किया आज भी मौजूद हैं पीरो के लिए लगाई पांच पिपली पेड़ व एतिहासिक धुणा,ये विशाल व भव्य तीर्थ जर जर अवस्था में पाया गया तीर्थ में शीतल जल प्याऊ, अंडरग्राउंड टैंक,तीन कमरे,बाबा रामदेव धुणा मंदिर, शिव मंदिर बरामदा,तालाब की बाउंड्री का निर्माण हो गया है अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश सुखलेचा ने बताया कि लाइट व पानी फिटिंग हो गई है तीर्थ के मुख्य द्वार व मंदिरों का फ्रंट एलीवेशन बन गया है और तीर्थ के चौक में टाइल्स ग्रेनाइट आदि काम शेष है तीर्थ निर्माण के मुख्य संस्थान के ट्रस्ट व अंतरराष्ट्रीय महामंत्री योगेश रावत बीकानेर,ट्रस्टी व अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री मोनित भाटी बीकानेर और संस्थान के ट्रस्टी व अंतरराष्ट्रीय महामंत्री राजेश जी चूरा बीकानेर,ट्रस्टी व अंतरराष्ट्रीय योजना मंत्री राजेश गुप्ता का अभिन्न सहयोग मिला इन पदाधिकारियों ने संस्थान के संचालित मिशन में जी जान लगा दी और हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष मरूधर डेजर्ट श्री श्याम देव कल्ला के द्वारा अभिन्न सहयोग पंजाब हरियाणा राजस्थान में चल रहा है सभी के आदर्शों का स्वागत करता हूं और राष्ट्रीय संपादक महावीर सिंह चौहान के द्वारा अथक प्रयास संस्थान को आगे बढाने की ओर के लिए हार्दिक स्वागत करता हूं। 1990 में स्थापित संस्था जिसमें डेढ़ लाख से अधिक सदस्य का समावेश है,और संस्थान द्वारा नवनिर्मित मंदिरों में आधी कीमत में 43 हजार मूर्तियां वितरण की गई और रूणीचा निज मंदिर डालीबाई समाधि स्थल पूरा तैयार करवाया व मूर्ति भी लगाई,व तीर्थ श्री विरमदेवरा में संपूर्ण मूर्तियां व लाल पत्थर के पीलर व छतरियां लगाई,डालीबाई जाल मंदिर व बाबा रामदेव घुड़साल में संपूर्ण मूर्तियां लगाई ये संस्था की उपलब्धियां हैं

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26