यूपी से आई बड़ी खबर, वोटिंग के बीच हुआ धमाका, साइकिल सवार की मौत - Khulasa Online यूपी से आई बड़ी खबर, वोटिंग के बीच हुआ धमाका, साइकिल सवार की मौत - Khulasa Online

यूपी से आई बड़ी खबर, वोटिंग के बीच हुआ धमाका, साइकिल सवार की मौत

लखनऊ. यूपी के प्रयागराज में वोटिंग के बीच अतीक अहमद के इलाके करेली में धमाका हुआ है। ये धमाका पोलिंग बूथ से महज 10 मीटर की दूरी पर हुआ है। घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है।
बताया जा रहा है चचेरे भाई संजय और अर्जुन उम्र 21 साल साइकिल से बाजार जा रहे थे। साइकिल के हैंडल पर एक झोला था। रास्ते में अचानक साइकिल के सामने बाइक सवार आ गया। अर्जुन साइकिल समेत गिर गया। इसी बीच झोले में धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई।

पुलिस पूछताछ में जुटी है
संजय को मामूली चोटें आईं हैं। अर्जुन थाना कोरांव के रामगढ़ गांव का रहने वाला था। घायल संजय से पूछताछ की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि झोले में कौन सा विस्फ ोटक था। इसका चुनाव से संबंध है या नहींए इसकी भी जांच की जा रही है।

3 बजे तक 46.28 प्रतिशत वोटिंग

दोपहर 3 बजे तक 46.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक मतदान 51ण्67: चित्रकूट में हुआ है। अयोध्या 50.60 प्रतिशत वोटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है।

प्रतापगढ़ में बवाल, सपा प्रत्याशी पर हमला
वोटिंग के बीच प्रतापगढ़ के कुंडा में बड़ा बवाल हुआ है। यहां सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफि ले पर जानलेवा हमला किया गया। फ ायरिंग भी हुई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। गुलशन राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

गुलशन ने बतायाए पहाड़पुर में राजा भैया के समर्थकों ने फायरिंग की। फिर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मुझे जाने से मारने की कोशिश की गई हैश्। भारी संख्या में वहां पुलिस बल पहुंच गया है। अखिलेश ने इस पूरे मामले पर ट्वीट किया। कहा. शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा! प्रतापगढ़ की पट्‌टी सीट पर सपा जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज पर भी हमला हुआ है।

इससे पहले राजा भैया ने वोट डालने के बाद कहा था कि वह अखिलेश को सीएम नहीं बनने देंगे। इस पर सपा ने ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा. सुनो गुंडेए जनता तुम्हें कुंडी में बंद करने को तैयार है। उधरए यूपी के 12 जिलों की 61 सीटों पर 3 बजे तक 46.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26