जिले में लगातार बढ़ता कोरोना का दायरा,अभी आएं पॉजिटिव इन इलाकों से - Khulasa Online जिले में लगातार बढ़ता कोरोना का दायरा,अभी आएं पॉजिटिव इन इलाकों से - Khulasa Online

जिले में लगातार बढ़ता कोरोना का दायरा,अभी आएं पॉजिटिव इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले मेें कोरोना अब थम नहीं रहा है। शहरों के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी इसके बढ़ रहे मामले कही न कही चिंता का विषय बनता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई लिस्ट में 155 नये संक्रमित सामने आये है। अब जिले में 10701 संक्रमित मामले हो चुके है। जबकि इस संक्रमण से 157 मौतें हो चुकी है। डॉ मीणा ने बताया कि अभी आएं पॉजिटिव धोबीतलाई से दो,डागा चौक से छ:,विश्वकर्मा गेट के पास से दो,लालगढ से दा़े,आचार्यों की घाटी से दो,शीतला नगर,बेगाणियों का चौक से दो,धरणीधर,सुराणा मोहल्ला,बिन्नाणी चौक,रामदेव पार्क के पास,बारह गुवाड से दो,मून्दड़ों का चौक,लालीमाई बगेची के पास से दो,जस्सोलाई व्यास पार्क के पास से चार,चोपड़ा बाडी से दो,गोपेश्वर बस्ती से चार,रामपुरिया हवेली के पास,शीतला गेट,बांठिया चौक से दो,नत्थूसर गेट से दो,बिस्सा का चौक,मून्दड़ा बगेची,पारीक चौक से छ:,वैद्य मघराम कॉलोनी से दो,सेटेलाईट अस्पताल के पास,माली मोहल्ला जस्सूसर गेट,कल्ला की गली,डूडी सिपाही मोहल्ला,जस्सूसर गेट बाहर से छ:,पुष्करणा स्टेडियम के पीछे से दो,ओझाओं का चौक से दो,आचार्य चौक,कोठारी अस्पताल के पीछे से दो,पुष्करणा भवन के पास,मोहता सराय से पांच,जनता प्याऊ से दो,राम मंदिर विश्वकर्मा गेट,तेलीवाड़ा,गोस्वामी चौक,निखिल नगर,नथाणियों की सराय,कोचरों का मोहल्ला,कोठारी अस्पताल के पास,विवेक नगर,लखाटियों का चौक,दर्जियों की गुवाड़,शीतला गेट के बाहर,जवाहर नगर से पांच,मुरलीधर व्यास कॉलोनी से उन्नीस,कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे,भाटों का बास से दो,नत्थूसर बास से दो,जीवणनाथ बगेची के पास,बंगलानगर से दो,एम पी कॉलोनी से तीन,सर्वोदय बस्ती,रामपुरा बस्ती,पूगल रोड विश्वकर्मा मंदिर के पास,रामपुरा गली नं 5,चूंगी चौकी गजनेर रोड,सब्जी मंडी के पीछे बंगलानगर से दो,रामपुरा गली नं एक से दो,पुरानी गिन्नाणी से चार,विनोबा बस्ती,कुचीलपुरा से पांच,भुट्टो का चौराहा,नई गजनेर रोड,सुभाषपुरा,इन्द्रा कॉलोनी,हनुमान हत्था से दो,जिला परिषद के पीछे,समता नगर,करणीनगर लालगढ़ से चार,कैलाशपुरी से तीन,धोबीधोरा,तीसरी आरएसी बटालियन,सूरसागर से दो के मरीज शामिल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26