शहर में बाइक चोरों के बाद अब पानी के मीटर चोर सक्रिय, अब तक इतने घरों से मीटर किये गायब - Khulasa Online शहर में बाइक चोरों के बाद अब पानी के मीटर चोर सक्रिय, अब तक इतने घरों से मीटर किये गायब - Khulasa Online

शहर में बाइक चोरों के बाद अब पानी के मीटर चोर सक्रिय, अब तक इतने घरों से मीटर किये गायब

बीकानेर। शहर में पिछले काफी लंबे समय बाइक चोर व घरो में चोरी करने वाले चोर पूरी तरह से सक्रिय थे जो आये दिन बाइक व घरों में सेंधमारी करते है जहां लाखों रुपये का माल लेकर गायब हो रहे है। इसी तरह आये दिन बाइकें पार हो रही है। अब एक ओर चोर गिरोह सामने आया जो पानी के मीटरों को चोरी करते है। ऐसे चोरों ने आमजन की नीद उड़ा रखी है। पिछले चार दिनों में करीब 8-10 घरों के मीटर चोरी होने की ख़बर है। त्यागी वाटिका के पीछे धोबी तलाई से अज्ञात युवक पानी के मीटर तोडक़र रफूचक्कर हो रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने एक शिकायत कोटगेट थानाधिकारी को भी दी है। दीवानचंद के अनुसार दो दिन पूर्व रात करीब दो बजे उनके घर के आगे लगा पानी का मीटर चोरी हुआ। इत्तेफाक से उन्होंने युवक को देख लिया। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। आरोपी ने पत्थर मारकर मीटर प्लास्टिक के पाइप से अलग किया और ले भागा। आरोपी युवक ने दीवानचंद के घर से मीटर चोरी करने के बाद आगे एक और मीटर भी चुराया। बताया जा रहा है कि श्रवण बारिया, ओम बगेरिया सहित कईयों के घरों के मीटर चोरी हुए हैं। आसपास के अन्य मोहल्लों से भी मीटर चोरी होने की आशंका है। बता दें कि आजकल पानी के पाइप प्लास्टिक के लगने लगे हैं। ऐसे में चोर पत्थर मारकर मीटर को पाइप से अलग कर लेते हैं। ये युवा चोर नशेड़ी भी हो सकते हैं। मोहल्लेवासियों को यह डर सता रहा है कि आज ये चोर मीटर तोडक़र ले गए हैं, आगे चलकर यही चोर बड़ी चीज़ें भी चुराएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26