लूणकरनसर के सहजरासर के बाद इस जगह पर भी दो किलोमीटर तक जमीन में आई दरार, ग्रामीण दहशत में, वैज्ञानिकों की टीम पहुंची मौके पर, देखे वीडियों - Khulasa Online लूणकरनसर के सहजरासर के बाद इस जगह पर भी दो किलोमीटर तक जमीन में आई दरार, ग्रामीण दहशत में, वैज्ञानिकों की टीम पहुंची मौके पर, देखे वीडियों - Khulasa Online

लूणकरनसर के सहजरासर के बाद इस जगह पर भी दो किलोमीटर तक जमीन में आई दरार, ग्रामीण दहशत में, वैज्ञानिकों की टीम पहुंची मौके पर, देखे वीडियों

बाड़मेर। क्रूड ऑयल प्रोडक्शन इलाके एमपीटी के वेलपेड नंबर 3 से 7 के बीच करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में दरारें आ गई है।
राजस्थान के बीकानेर में जमीन धंसने की घटना के बाद बाड़मेर में भी जमीन में दरार पडऩे का मामला सामने आया है। करीब 2 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में दरारें मिली है। मौके पर जिला प्रशासन और क्रूड ऑयल कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड के साथ ही पुलिस की टीमों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बाड़मेर जिले के क्रूड ऑयल प्रोडक्शन इलाके एमपीटी के वेलपेड(तेल के कुएं) नंबर 3 से 7 के बीच करीब 2 किलोमीटर इलाके की जमीन में दरारें आ गई। इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिला कलेक्टर निशांत जैन का कहना है कि टीमें मौके पर पहुंच चुकी है और जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर नागाणा इलाके में क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन काम बीते 15 सालों से चल रहा है। कंपनी के अलग-अलग वेलपेड बने हुए है। सोमवार को ग्रामीण वेलपेड नंबर 3 के नजदीक से निकल रहे थे। इस दौरान उसके पास से जमीन धंसने और दरारें दिखने पर प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद प्रशासन तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित रेवेन्यू अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं भू गर्भ वैज्ञानिकों को भी बुलाया गया है। कंपनी के अधिकारी के अलावा एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत भी मौके पर पहुंचे।
एडीएम बोले- वैज्ञानिकों की टीम जांच कर रही है
एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत का कहना है कि सूचना मिलते ही तहसीलदार, विकास अधिकारी व रेवेन्यू टीम को मौके पर भेजा है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दरारें पडऩे के पीछे क्या कारण रहे है। कंपनी के भू-वैज्ञानिक और हमारे विभाग के वैज्ञानिकों से पता करवा रहे है कि दरारें आने के पीछे कौनसी वजह हो सकती है। जांच-पड़ताल चल रही है। डेढ़-दो किलोमीटर एरिया में दरारें आई है। दो से तीन जगह दरारें है। कहीं ज्यादा है तो कहीं कम है। इसका पता करके पूरी रिपोर्ट लेने के बाद ही आगे जानकारी दे सकते है।
प्रशासन ने दरारों से दूर रहने के निर्देश दिए
क्रूड ऑयल प्रोडक्शन इलाके के पास जमीन धंसने और दरारें आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वेलपेड 3 से लेकर 7 के बीच में करीब 2 किलोमीटर एरिया में दरारें आई है। वही पर जमीन धंसी है। स्थानीय निवासी कौशलाराम ने बताया कि उन्हें डर लग रहा है। कोई दूसरी आपदा आए तो भाग जाए, लेकिन जमीन छोडक़र कहां पर भाग सकते है। इधर, प्रशासन की तरफ से दरारें वाली जगहों से दूर रहने के निर्देश जारी किए गए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26