Gold Silver

शराब पीकर बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बीकानेर। शादी में शामिल हुए तीन जनों द्वारा शराब के नशे में सामने वाले घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या के लोमहर्षक प्रकरण में पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की। थाना प्रभारी जय कुमार भादू ने बताया कि रविवार रात्रि को राजासर भाटियान में किस्तुरा राम पुत्र चांदा राम की पुत्री की शादी में समलित हुए मुंशी राम मेघवाल निवासी बरजू ,कोजाराम निवासी पूगल, दला राम मेघवाल निवासी राजासर भाटियान ने विवाह समारोह के दौरान सामने वाले घर का गेट टखटाया और जब उसमें रहने वाला बुजुर्ग केशो राम मेघवाल उम्र 65 वर्ष बाहर आया तो लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर डाली। इस प्रकरण में तीनों आरोपियों को छतरगढ़ पुलिस की टीम बरजू गांव से गिरतार कर छतरगढ़ थाने में ले आई। इन्हें गिरतार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जय कुमार भादू, हवलदार सुनील कुमार बिश्नोई, रविंद्र कुमार कलेर, बिट्टू
कुमार थे।

Join Whatsapp 26