Gold Silver

संभाग के चार जिलों में लूट का आरोपी पकड़ा,हरियाणा में भी दिया था लूट की वारदातों को अंजाम

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग के चार जिलों और पड़ौसी राज्य हरियाणा में लूट की अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रात के समय शराब ठेकों पर लूट की वारदातों को अंजाम देता। उनके चोरी करने के तरीके पर पुलिस ने नजर रखी और अलग-अलग जानकारियां एकत्र कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बीकानेर में भी की लूट
आरोपी ने बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ व लूणकरणस में भी लूट को अंजाम दिया। इसके अलावा गंगानगर जिले के चूनावढ़, पदमपुर और अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया है। उसने माना कि वह अब तक पड़ौसी राज्य हरियाणा और श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ तथा चूरू में एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातें कर चुका है। श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़, रत्तेवाला और अनूपगढ़ के बांडा कॉलोनी में शराब के ठेकों और सुनार की दुकान पर चोरी की वारदातों के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से हरियाणा, चूरू जिले के रतननगर तथा हनुमागगढ़ में हुई शराब ठेकों पर लूट की वारदात का भी खुलासा होने की उम्मीद है।
आरोपी को बापर्दा किया गिरफ्तार
मामले की जांच शुरू करने के साथ ही पुलिस ने इस तरह की वारदातों में शामिल रहे लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू में वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाशा की जा रही है।

Join Whatsapp 26