शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चोरों का आतंक, बंद मकान व दुपहिया वाहन निशाने पर - Khulasa Online शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चोरों का आतंक, बंद मकान व दुपहिया वाहन निशाने पर - Khulasa Online

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चोरों का आतंक, बंद मकान व दुपहिया वाहन निशाने पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर सहित कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों तक चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। कभी किसी के सूने मकान को तो कभी किसी के वाहन को पार कर रहे है। दुपहिया वाहन तो लगातार चोरी हो रहे है। पुलिस कई बार बाइक चोर गैंग को पकड़ चुकी है, जिनसे बड़ी संख्या में चोरी की बाइक्स भी बरामद कर चुकी है, फिर भी वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा। आज की रिपोर्ट में बाइक चोरी के तीन मामले सामने आए है। बागीनाडा छींपों का मौहल्ला निवासी सुभाष कुमार रामावत ने कोटगेट पुलिस थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 21 मार्च की रात को उसने अपनी मोटरसाईकिल को घर के आगे खड़ी की थी। सुबह जब उठा तो उसकी मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह नोखा थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी के दो मामले दर्ज हुए है। पहला मामला दासनू निवासी नरेन्द्र सिंह ने दर्ज करवाया है। नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 24 मार्च को नोखा स्थित बागड़ी अस्पताल से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। मोटरसाईकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 50 एसबी 8414 है। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं दूसरा मामला गवारिया बस्ती नोखा निवासी मनोज ने दर्ज करवाया है। मनोज बताया कि 23 मार्च को गोविंदनगर रोड से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल चोरी करके ले गया।<

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26