बीकानेर सहित दस जिलाध्यक्षों की जल्दी ही हो सकती है छुट्टी - Khulasa Online बीकानेर सहित दस जिलाध्यक्षों की जल्दी ही हो सकती है छुट्टी - Khulasa Online

बीकानेर सहित दस जिलाध्यक्षों की जल्दी ही हो सकती है छुट्टी

बीकानेर,राजस्थान में बीते तीन साल से बीजेपी बूथ स्तर पर अपनी तैयारी में जुटी है। बूथ स्तर पर बीजेपी ने 44 हजार से भी ज्यादा बूथ अध्यक्ष तैयार कर दिए हैं। अब बारी है जमीन पर रहकर काम करने वाले चेहरों की जो संगठन को जिले स्तर पर पार्टी के काम और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए उत्तरदायी हैं।इसी कड़ी में बीजेपी जिला अध्यक्ष का नाम आता है। बीजेपी ने पूरे राजस्थान को अपने संगटन की दृष्टि और राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर जिलों में बांटा है। वैसे राजस्थान में 33 जिले हैं, परंतु बीजेपी की लिस्ट में 49 से ज्यादा जिले शामिल हैं, जो कि संगठन के दृष्टीकोण से बनाए गए हैं। क्योंकि बीजेपी चुनावी बिगुल बजा चुकी है और चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है। इस क्रम में अब संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी जिला स्तर पर बड़े बदलाव की घोषणा बहुत जल्द कर सकती है।

सतीश पूनिया का दौरा…
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जिलों के अध्यक्ष बदलने पर निरंतर काम शुरू कर चुके हैं। पूनिया के बहुत ही करीबी से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 15 से ज्यादा जिलाध्यक्ष बदलने पर मंथन कर रही है, जो दीपावली के बाद कभी भी घोषणा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में किन बातों का ध्यान रखा जाएगा, पूछा गया तो जवाब मिला कि जिलाध्यक्ष की पुरानी परफॉर्मेंस की सभी बिंदुओं को ध्यान रखकर ही ये फैसला किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख है जिलाध्यक्ष कासंगठन के प्रति आस्था। जिलाध्यक्ष का समय पर काम को पूरा करने का रिकॉर्ड और कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष का सामंजस्य किस प्रकार का रहा है, ये प्रमुख बिंदु होंगे।

वहीं, बीजेपी सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर जिले के दोनों जिलाध्यक्षों के बदले जाने की पूरी संभावना है। अलवर के भी दोनों जिलाध्यक्ष पद मुक्त किए जा सकते हैं। भरतपुर, धौलपुर, कोटा, दौसा, सवाईमाधोपुर, अजमेर, बाड़मेर, उदयपुर और बीकानेर के साथ अन्य जिलों के भी जिलाध्यक्ष बदलने की पूरी तैयारी कर ली गई है। नए चेहरों पर मंथन शुरू हो चुका है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26