दिपावली के बाद राज्य सरकार महिलाओ को देगी मोबाइल - Khulasa Online दिपावली के बाद राज्य सरकार महिलाओ को देगी मोबाइल - Khulasa Online

दिपावली के बाद राज्य सरकार महिलाओ को देगी मोबाइल

जयपुर। चिरंजीवी कार्डधारी 1.35 करोड़ महिलाओं को प्रदेश सरकार दीपावली के बाद मोबाइल बांटना शुरू करेगी। हर ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर 15 नवंबर के बाद फोन बांटे जाएंगे। राजकॉम्प के महाप्रबंधक सीपी सिंह ने बताया कि हैंडसेट सैमसंग, नोकिया और जियो के होंगे जो 3 साल के डेटा बैकअप के साथ दिए जाएंगे।

हैंडसेट के साथ 20 जीबी डेटा हर महीने तीन साल तक दिया जाएगा। कोई लाभार्थी फोन का इस्तेमाल नहीं करता है तो डेटा रिचार्ज तब तक नहीं होगा जब तक वह फोन का इस्तेमाल शुरू नहीं कर देता। कैंप में मोबाइल फोन लेने के लिए आधार और जनाधार लिया जाएगा।

इसके बाद हैंडसेट में सिम डाल कर उसे मौके पर ही एक्टिवेट कर लाभार्थी को दिया जाएगा। औसतन हर ग्राम पंचायत 750 से 1200 लाभार्थी होंगी। कैंप में करीब 20 स्टॉल्स होंगी, जिनमें एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

सीएम अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की थी कि डिजिटल सेवा योजना में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को 3 साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे। चिरंजीवी योजना में 2 लाख महिलाओं का और पंजीकरण होने से अब यह संख्या 1.35 करोड़ हो गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26