बीकानेर : चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, बीस टांके लगा कर बचाई जान - Khulasa Online बीकानेर : चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, बीस टांके लगा कर बचाई जान - Khulasa Online

बीकानेर : चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, बीस टांके लगा कर बचाई जान

बीकानेर : चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, बीस टांके लगा कर बचाई जान

खुलासा न्यूज़। आखातीज पर बीकानेर में हो रही पतंगबाजी के बीच चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया। उसे गंभीर हालात में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां गले पर बीस टांके आए हैं। घायल की जान फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शुक्रवार को एक युवक तीस वर्षीय लीलाधर मेघवाल अपने घर से काम के लिए निकला था। कचहरी परिसर के पास पहुंचते ही उसे गले में कुछ चुभने का अहसास हुआ। तुरंत बाइक रोकी और गला संभाला तो खून बह रहा था। कुछ देर में ही वो सड़क पर गिर गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने तुरंत टांके लगाये। गनीमत रही कि घाव ज्यादा गहराई तक नहीं पहुंचा। लीलाधर ने कुछ सैकंड में ही अपनी बाइक रोक ली। अगर घाव थोड़ा ज्यादा होता तो उसकी जान के लिए खतरा बन सकता था।

हेलमेट पहन रखा था, फिर भी गला कटा

लीलाधर ने हेलमेट पहना हुआ था, इसके बाद भी बाइक पर जाते हुए मांझा उसके गले तक पहुंच गया। मांझे से गले के आगे और किनारे तक का हिस्सा रेत गया। ऊपर की चमड़ी कट गई, गनीमत रही कि ये घाव अंदर तक नहीं गया।

रोक है चाइनीज मांझे पर

बीकानेर में चाइनीज मांझे के उपयोग पर रोक है, इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग इसका उपयोग करते हैं। प्रशासन ने कई जगह दबिश देकर मांझे की बिक्री रोकने का प्रयास किया है। इसके बाद भी पुराना स्टॉक काम आ रहा है। कहीं कहीं लोग चोरी छिपे बेच भी रहे हैं।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26