Gold Silver

थाने में टीम ने की कार्रवाई: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते महिला एएसआई को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाने में गुरुवार को एक महिला एएसआई खुद ही गिरफ्तार हो गई। मामला रिश्वत मांगने के प्रकरण से जुड़ा है। गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों श्रीगंगानगर की टीम ने पीलीबंगा थाना में तैनात एएसआई इंद्रा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी श्रीगंगानगर के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि पीलीबंगा थाने में दर्ज महिला से छेड़छाड़ के एक प्रकरण मे एफआर लगाने के एवज में एएसआई इंद्रा की ओर से 10 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। इस पर परिवादी ने एसीबी को मामले की सूचना दी। एसीबी की ओर से बुधवार को रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के बाद गुरुवार को एएसआई को रिश्वत की राशि के तौर पर 10 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया। एएसआई इंद्रा को थाना परिसर में खुद उसके ही कार्यालय कक्ष में पकड़ा गया। जहां बैठकर वो परिवादियों की सुनवाई करती थी।

Join Whatsapp 26