Gold Silver

अचानक घर में बने छपरे में लगी आग, मकान मालिक को हुआ नुकसान

बीकानेर। बंगलानगर इलाके में घर में बने एक छपरे में आग लग गई। इस आग ने छपरे के पास बने पशु चारे के स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी सूचना पर दमकल गाडिय़ों ने मौके पर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आग से मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल नयाशहर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची हुई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों ने बताया कि आग पहले छपरे में लगी और उसके बाद धीरे-धीरे छपरे केपास बने पशु चारे के स्टोर तक आग पहुंच गई। जिससे स्टोर में रखा पशु चारा जलकर राख हो गया।

Join Whatsapp 26