पालतू सुअरों से फसल बर्बाद होने से बचाने के लिये प्रशासन से लगाई गुहार - Khulasa Online पालतू सुअरों से फसल बर्बाद होने से बचाने के लिये प्रशासन से लगाई गुहार - Khulasa Online

पालतू सुअरों से फसल बर्बाद होने से बचाने के लिये प्रशासन से लगाई गुहार

खुलासा न्यूज,बीकानेर।श्रीडूंगरगढ़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में पालतू सूअर खुलेआम खेतों में घूम रहे हैं जो किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं जिससे श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के किसान काफी परेशान है तथा किसानों को लाखों रुपए की फसल का नुकसान हो रहा है तथा श्री डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के किसान मानसिक व आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं कई बार इस संबंध में प्रशासन को मौखिक रूप में अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है इसी संदर्भ में आज उपखंड अधिकारी महोदया को ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व जिला परिषद हेमनाथ जाखड़,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावनियाँ, विक्रम सिंह,लोकेश गौड़,महेन्द्र राजपूत ने ज्ञापन देकर और वीडियो दिखाकर बताया कि पालतू सुअरों को पकडऩे का इंतजाम करवाया जाए ताकि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके इस पर उपखंड अधिकारी डॉक्टर दिव्या चौधरी ने आश्वासन दिया है कि सम्बधित विभाग को सूचना देकर जल्द ही इसका निष्पादन किया जाएगा ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26