पुलिस थानों में जमा हो रहा हैं हथियारों का जखीरा, बदमाश हो रहे पाबंद

पुलिस थानों में जमा हो रहा हैं हथियारों का जखीरा, बदमाश हो रहे पाबंद

बीकानेर। आगामी विधानसभा चुनावों की आचार संहिता व नियमों की कड़ाई से पालना के लिए जिले के तमाम पुलिस थानों में इनदिनों लाईसेंसशुदा हथियार जमा करने का काम जोरों पर जारी है और जिले भर में अब तक पंजीकृत 3703 हथियारों में से करीब 2601हथियार जमा भी कर लिए गए हैं। इसके साथ ही चुनावों के दौरान शांति भंग न हो इसके लिए इन दिनों जिले भर में झगड़ालू वआपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को पाबंद करने की कार्यवाही भी की जा रही है और करीब तीन हजार से अधिक ऐसे लोगों को पाबंदकिया गया है । जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में अब तक करीब 90 प्रतिशत से अधिक हथियार जमाकिए जा चुके हैं। इनमें कई हथियारधारी लोग पिछले पंचायत चुनावों के बाद अपने हथियार वापस लेकर ही नहीं गए हैं। वहीं ग्रामीणइलाकों के कुछ हथियारधारी लोग अन्यत्र रहने के कारण देरी हो रही है, जिनको सूचित कर दिया गया है और उम्मीद है कि आगामी कुछदिनों में सभी हथियार जमा कर लिए जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |