गहलोत के अध्यक्ष बनने पर अभी भी संशय, मंत्री महेश जोशी बोले- सजा भुगतने को तैयार

गहलोत के अध्यक्ष बनने पर अभी भी संशय, मंत्री महेश जोशी बोले- सजा भुगतने को तैयार

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में ष्टरू कुर्सी को लेकर दो दिनों से मचे घमासान के बीच मंगलवार को सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं। वे पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया कि पायलट ने सोनिया गांधी से बात की है और कहा है कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते हैं तो वह राजस्थान सीएम का पद छोड़ें, लेकिन खुद सचिन पायलट ने ट्वीट कर इसे गलत खबर बताया।
पवन बंसल ने लिया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म
उधर, पवन बंसल ने आज दिल्ली में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म लिया। मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पवन बंसल ने खुद आकर नामांकन फार्म लिया है। उन्होंने कहा कि गहलोत चुनाव लड़ेंगे या नहीं। इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते है।
इससे पहले, मिस्त्री ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा की। आज शाम तक कई नए नाम सामने आ सकते हैं। राजस्थान के घटनाक्रम के बाद गहलोत के नाम को लेकर संशय बन गया है।
मुख्य सचेतक महेश जोशी बोले- नोटिस का जवाब देने को तैयार
कांग्रेस के मुख्य सचेतक और बगावत के मुख्य किरदारों में से एक माने जा रहे महेश जोशी ने कहा कि यदि आलाकमान नोटिस देता है तो मैं जवाब देने को तैयार हूं और कोई सजा देगा तो वह भी भुगत लूंगा। किसी विधायक को जबरन धारीवाल के घर नहीं बुलाया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |